
'हम झुकेंगे नहीं, ICC ने अन्याय किया', 24 घंटे में बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप पर दिखाए बगावती तेवर, पूरी टाइमलाइन
AajTak
आईसीसी ने 21 जनवरी को कहा था कि बांग्लादेश की मांग नहीं मानी जाएगी और उसे अपने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में खेलने होंगे. वहीं 22 जनवरी को बांग्लादेश ने खुद कह दिया कि वो भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा, आइए आपको बताते हैं पूरा घटनाक्रम...
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भाररत में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है. BCB अब भी भारत में खेलने से इनकार के फैसले पर कायम है. खिलाड़ियों और अंतरिम बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.
नजरुल ने अपने बयान में कहा कि ICC ने बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया है. उन्होंने साफ कहा कि खिलाड़ी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. BCB और खिलाड़ी चाहते हैं कि भारत में होने वाले उनके मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएं.
ICC की ओर से अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद बांग्लादेश ने कहा है कि वह फिलहाल इंतजार करेगा. आसिफ नजरुल ने कहा- हम झकेंगे नहीं ...अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलता तो इसके क्या नतीजे होंगे, यह सबको समझना चाहिए. खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है.
21 जनवरी को ICC ने BCB की मांग की रिजेक्ट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 21 जनवरी को यह साफ कर दिया था कि ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा . वहीं बांग्लादेश के सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे. ICC ने बुधवार यानी 21 जनवरी को BCB की श्रीलंका में मैच कराने की मांग को खारिज कर दिया था.यह भी पढ़ें: भारत में T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा बांग्लादेश... बायकॉट के बाद स्कॉटलैंड की होगी एंट्री? ऐसे बदला समीकरण, ये है गणित
यह फैसला ICC बोर्ड की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में लिया गया था. बैठक के बाद ICC ने कहा था कि सभी सुरक्षा जांच और स्वतंत्र रिपोर्ट्स में यह सामने आया था कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों, अधिकारियों, मीडिया और फैंस को कोई खतरा नहीं था.
ICC बोर्ड का मानना था कि टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले वेन्यू बदलना संभव नहीं था. ऐसा करने से भविष्य के ICC टूर्नामेंट्स के लिए गलत मिसाल बन सकती थी और संस्था की निष्पक्षता पर सवाल उठ सकते थे.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












