
Yemen के Mayun Island पर तैयार हो रहा Mysterious Airbase, सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा; शक के घेरे में UAE
Zee News
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (Open Source Intelligence) कंपनी के मिडिल ईस्ट एडिटर जेरेमी बिनी के मुताबिक, यह एयरबेस लंबी अवधि की रणनीति का हिस्सा है, ताकि भविष्य में एक स्थायी मौजूदगी दर्ज कराई जा सके. इसका लेना-देना सिर्फ यमन युद्ध से नहीं, बल्कि इस मार्ग से होने वाले समुद्री व्यापार से भी है.
वॉशिंगटन: यमन (Yemen) के एक द्वीप पर रहस्यमयी एयरबेस (Mysterious Airbase) की तस्वीरें सामने आई हैं. सबसे ज्यादा ताज्जुब की बात यह है कि एयरबेस जिस द्वीप पर बनाया जा रहा है, वहां एक बड़ा ज्वालामुखी है. इस द्वीप का नाम है मायुन (Mayun Island). हालांकि इसे पेरिम आइलैंड (Perim Island) के नाम से भी जाना जाता है. अभी तक किसी भी देश ने एयरबेस पर दावा नहीं ठोंका है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का हाथ हो सकता है. ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बाब एल-मांदेब खाड़ी (Bab El-Mandeb Strait) में स्थित यह द्वीप 5.63 किलोमीटर लंबा है. यहां बनाए जा रहे एयरबेस का रनवे इतना बड़ा है कि कार्गो प्लेन या नागरिक विमान भी आसानी से उतर सकते हैं. यमन की सरकार का दावा है कि इस निर्माण के पीछे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का हाथ है. बता दें कि यह द्वीप ऊर्जा शिपमेंट और कमर्शियल कार्गो के नजरिए से दुनिया का एक अहम चेक पॉइंट (Check Point) है. ऐसे में यहां गुपचुप एयरबेस का निर्माण बेहद चौंकाने वाला है.
Stealth vs Non-Stealth Fighter Jets: दुनिया आज तकनीकी क्षेत्र में काफी ज्यादा आगे बढ़ चुकी है. आज लगभग सभी देशों के सैन्य बेड़े में कई खतरनाक फाइटर जेट्स शामिल हैं. आज के फाइटर जेट्स इतने एडवांस हो चुके हैं कि हवा में उड़ने के बाद लगभग गायब हो जाते हैं. लेकिन एक समय पर दुनिया नॉन स्टील्थ जेट्स के ऊपर निर्भर थी.

Canada AIR Strike Weapons: DSCA के मुताबिक कनाडा ने अपनी एयर-टू-ग्राउंड स्ट्राइक क्षमता को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रिसिजन-गाइडेड बम, गाइडेंस किट और टेस्ट सिस्टम की मांग की है. इस पैकेज में हज़ारों स्मॉल डायमीटर बम (SDB-I और SDB-II), JDAM गाइडेंस किट, प्रैक्टिस बम, टेस्ट व्हीकल और भारी जनरल-पर्पज बम शामिल हैं.

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.




