
WPL 2023: लगातार 5 हार के बाद भी फाइनल में पहुंचेगी RCB? जानें प्लेऑफ का समीकरण
AajTak
महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचने के लिए टीमों के बीच संघर्ष हो रहा है. लगातार 5 मैच जीतकर मुंबई ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, लेकिन 5 मैच हारने वाली आरसीबी के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं.
पहली बार आयोजित हो रही महिला प्रीमियर लीग (WPL) अब अपने प्लेऑफ मुकाबलों की ओर कदम बढ़ा रही है. गुजरात जायंट्स (GG) को हराकर मुंबई इंडियंस (MI) ने इस सीजन की लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है और इसी के साथ उसने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है. अब सवाल उठता है कि बाकी टीमों का क्या होगा और क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
महिला प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें हैं, इनमें से प्वाइंट टेबल में टॉप में रहने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि नंबर-2 और नंबर-3 पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा, जो टीम यह मैच जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी.
क्लिक करें: हरमन की आंधी में उड़ी गुजरात टीम, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी
फाइनल में पहुंचने का क्या है समीकरण? 14 मार्च तक की स्थिति को देखें तो 10 प्वाइंट के साथ मुंबई इंडियंस टॉप पर है, दिल्ली कैपिटल्स 8 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है. यानी यह दो टीमें अभी सीधा फाइनल में जाने की रेस में हैं. बता दें कि WPL में हर टीम को 8-8 मैच खेलने हैं, ऐसे में जो भी टीम अंत में टॉप पर रहेगी वही फाइनल में जाएगी.
अगर बाकी टीमों के समीकरण को देखें तो यूपी वॉरियर्ज़ और गुजरात जायंट्स प्वाइंट टेबल में नंबर-3 और नंबर-4 पर हैं, ऐसे में इन टीमों के पास मौका है कि वह टॉप-2 में जगह बना सकें. लेकिन मुश्किल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जो पांच के पांच हार चुकी है, उसके लिए मुश्किलें हैं.
क्या क्वालिफाई कर सकती है आरसीबी? आरसीबी के पास अभी तीन मैच बाकी हैं, अगर वह अपने तीनों मैच जीत जाती है तो उसके कुल 6 प्वाइंट होंगे. लेकिन तब भी उसे दूसरी टीमों की किस्मत पर निर्भर रहना होगा. अगर मुंबई और दिल्ली की टीमें अपने बाकी मैच जीतती हैं, तो आरसीबी को फायदा हो सकता है. क्योंकि ऐसे में गुजरात-यूपी की हार होगी और आरसीबी को आगे जाने का मौका मिलेगा.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












