
WPL 2023: मेग लेनिंग और जेस जोनासेन की आंधी में उड़ी यूपी वॉरियर्स, दिल्ली की लगातार दूसरी जीत
AajTak
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स टीम का जलवा कायम है. ऑस्ट्रेलियाई स्टार मेग लेनिंग की कप्तानी में दिल्ली टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. उसने अपने दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मजबूती से काबिज है.
Womens Premier League WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स टीम का जलवा कायम है. ऑस्ट्रेलियाई स्टार मेग लेनिंग की कप्तानी में दिल्ली टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. उसने अपने दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मजबूती से काबिज है. यूपी की टीम 2 में से एक मैच जीती और एक हारी है. वह तीसरे नंबर पर काबिज है.
इस मैच में मेग लेनिंग और ऑस्ट्रेलियाई स्पिन ऑलराउंडर जेस जोनासेन का जलवा देखने को मिला है. दोनों ने बल्लेबाजी में यूपी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. मेग लेनिंग ने 42 बॉल पर 70 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि जोनासेन ने 20 गेंदों पर 42 रन जड़ दिए.
लेनिंग और जोनासेन की दमदार पारी
मैच में मेग लेनिंग का स्ट्राइक रेट 166.67 का रहा. जबकि जोनासेन ने 210 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. मेग लेनिंग ने अपनी पारी में 3 छक्के और 10 चौके जमाए. वहीं, जोनासेन ने 3 छक्के और इतने ही चौके जड़ दिए. इन दोनों के अलावा एलिसे कैप्सी ने भी 10 गेंदों पर 210 के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए.
Do we have a 'Catch of the Tournament' already? 😍#DCvUPW #TATAWPL pic.twitter.com/4svIXKIki4
इन दमदार पारियों के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4 विकेट पर 211 रन जड़ दिए. 212 रनों के टारगेट के जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 5 विकेट गंवाकर 169 रन ही बना सकी और यह मैच 42 रनों से गंवा दिया. यूपी की टीम के लिए तेहलिया मैक्ग्रा ने ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











