
WPL: रोमांचक मैच में गुजरात ने दिल्ली को 4 रनों से दी शिकस्त, शतक से चूकीं सोफी डिवाइन, नंदिनी की हैट्रिक
AajTak
गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 रन से हराया. सोफी डिवाइन ने 95 रन की विस्फोटक पारी खेली. वही, नंदनी शर्मा ने हैट्रिक और 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास रचा. यह इस सीजन गुजरात की लगातार दूसरी जीत रही जबकि दिल्ली को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) के चौथे मुकाबले में गुजरात जायंट्स (GG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को बेहद रोमांचक मैच में 4 रन से हरा दिया. यह गुजरात की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत रही, इससे पहले उन्होंने यूपी वारियर्स को मात दी थी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
यह मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, जहां दिल्ली की टीम 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 205/5 तक ही पहुंच सकी.
ऐसा रहा मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 209 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. गुजरात के लिए सोफी डिवाइन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 95 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. डिवाइन की स्ट्राइक रेट 226 से ज्यादा रही. वह सिर्फ 5 रन से WPL इतिहास का पहला शतक लगाने से चूक गईं. इससे पहले भी वह WPL में 99 रन पर आउट हो चुकी हैं.
कप्तान एशले गार्डनर ने 49 रन का अहम योगदान दिया. बेथ मूनी और डिवाइन के बीच पहले विकेट के लिए 94 रन की शानदार साझेदारी भी देखने को मिली.
एक ओवर में 32 रन, टूटा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत अभ्यास के दौरान पेट की मांसपेशियों में गंभीर चोट के कारण भारत-न्यूजीलैंड की पूरी वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. कुछ दिनों के आराम के बाद पंत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल के विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है, जो टीम इंडिया के लिए एक अहम बदलाव होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले शुभमन गिल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी कप्तानी को आसान बनाती है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम विवाद की अफवाहों को खारिज करते हुए टीम के शानदार माहौल की बात कही. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की खराब फॉर्म के लिए व्यस्त शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया.











