
'द वॉल' राहुल द्रविड़ ने बनाए बेजोड़ रिकॉर्ड्स... इन 5 का टूटना आसान नहीं
AajTak
राहुल द्रविड़ का क्रिकेट करियर उपलब्धियों से भरा रहा है. कई ऐसे रिकॉर्ड उनके नाम हैं, जिन्हें कोई तोड़ नहीं पाया है. द्रविड़ ने कोच के तौर पर भी भारतीय टीम के लिए कमाल कर दिखाया. 2024 का टी20 वर्ल्ड कप इसका उदाहरण है, जहां टीम इंडिया विजेता रही थी.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार राहुल द्रविड़ रविवार (11 जनवरी) को 53 वर्ष के हो गए. ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर द्रविड़ अपनी तकनीक, धैर्य और क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे. पिच पर एक बार टिक जाने के बाद उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल काम बन जाता था.
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, जबकि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची. बतौर खिलाड़ी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 रिकॉर्ड्स के बारे में...
♦ राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक कैच (गैर-विकेटकीपर) लपकने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 163 टेस्ट मैचों में कुल 209 कैच पकड़े. इस मामले में वीवीएस लक्ष्मण दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 134 टेस्ट मैचों में 135 कैच अपने नाम किए.
♦ वनडे इंटरनेशनल में राहुल द्रविड़ लगातार 120 पारियों तक कभी शून्य पर आउट नहीं हुए. ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के दिवंगत क्रिकेटर मार्टिन क्रो 119 इनिंग्स के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं.
♦ राहुल द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 173 पारियां बिना शून्य पर आउट हुए खेलीं. यह उपलब्धि उन्होंने 10 जनवरी 2000 से 6 फरवरी 2004 के दौरान हासिल की थी. इस मामले में सचिन तेंदुलकर 136 इनिंग्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
♦ टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने क्रीज पर कुल 44,152 मिनट बिताए, जो किसी भी क्रिकेटर की ओर से इस फॉर्मेट में बिताया गया सबसे अधिक समय है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले शुभमन गिल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी कप्तानी को आसान बनाती है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम विवाद की अफवाहों को खारिज करते हुए टीम के शानदार माहौल की बात कही. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की खराब फॉर्म के लिए व्यस्त शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया.












