
अब केवल सचिन आगे... विराट कोहली ने 28000 रन बनाकर रचा कीर्तिमान, ये दिग्गज छूटा पीछे
AajTak
विराट कोहली ने भारत–न्यूज़ीलैंड पहले वनडे के दौरान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनने का गौरव हासिल किया. अब इस सूची में उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं. कोहली की यह उपलब्धि उनके शानदार और लगातार प्रदर्शन का एक और प्रमाण है.
वडोदरा में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. विराट कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. दिल्ली के 37 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने यह उपलब्धि हासिल करते हुए श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है.
बड़ौदा के बीसीए स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में कोहली को संगकारा के 28,016 रन के आंकड़े को पार करने के लिए 42 रन की ज़रूरत थी. उन्होंने भारत की 301 रन की रनचेज़ के दौरान पारी के 19वें ओवर में यह मुकाम हासिल कर लिया.
कोहली ने अपने टेस्ट करियर का समापन 123 मैचों में 9,230 रन के साथ किया, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 125 मैचों में 4,188 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में कोहली अब तक 309 मैचों में 14,599* रन बना चुके हैं.
केवल सचिन से पीछे कोहली
अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 1989 से 2013 के बीच भारत के लिए कुल 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 34,357 रन बनाए. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए.
वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर ने 463 मैचों में 18,426 रन ठोके. इसके अलावा उन्होंने अपना इकलौता टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला, जिसमें वह 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए थे.

ऋषभ पंत अभ्यास के दौरान पेट की मांसपेशियों में गंभीर चोट के कारण भारत-न्यूजीलैंड की पूरी वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. कुछ दिनों के आराम के बाद पंत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल के विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है, जो टीम इंडिया के लिए एक अहम बदलाव होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले शुभमन गिल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी कप्तानी को आसान बनाती है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम विवाद की अफवाहों को खारिज करते हुए टीम के शानदार माहौल की बात कही. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की खराब फॉर्म के लिए व्यस्त शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया.











