
WPL: कौन हैं नंदिनी शर्मा? जिन्होंने गुजरात के खिलाफ झटकी हैट्रिक, ऐसा रहा है सफर
AajTak
नंदिनी शर्मा ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए वुमेन्स प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. 5 विकेट के दमदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने खुद को टूर्नामेंट की उभरती सितारा गेंदबाज़ के रूप में स्थापित किया. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के समर्थन को उन्होंने अपनी सफलता का अहम कारण बताया.
नंदिनी शर्मा ने रविवार को इतिहास रच दिया, जब वह विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज़ बन गईं. 24 वर्षीय नंदिनी ने यह कारनामा नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ किया. उन्होंने अपने चार ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट झटके.
इसके साथ ही नंदिनी उन चुनिंदा गेंदबाज़ों की सूची में शामिल हो गईं, जिन्होंने WPL के इतिहास में हैट्रिक ली है. इस सूची में उनके अलावा इसी वोंग (मुंबई इंडियंस), ग्रेस हैरिस (यूपी वॉरियर्स) और दीप्ति शर्मा (यूपी वॉरियर्स) शामिल हैं. गुजरात जायंट्स की पारी के 20वें ओवर में नंदिनी ने कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की.
ऐसे झटकी हैट्रिक
इस क्रम की शुरुआत तब हुई जब नंदिनी की एक चतुर स्लोअर गेंद पर, ऑफ स्टंप के बाहर, कनिका आहूजा स्टंप आउट हो गईं. अगली गेंद पर नंदिनी की सटीक लाइन और रफ्तार के आगे राजेश्वरी गायकवाड़ मिडिल स्टंप के सामने बोल्ड हो गईं. तीसरी गेंद पर रेणुका सिंह लेंथ गेंद को पढ़ने में चूक गईं और एलबी डब्ल्यू आउट हो गईं, जिससे यह शानदार ओवर पूरा हुआ.
चंडीगढ़ से दिल्ली तक का सफर
नंदिनी शर्मा चंडीगढ़ की एक प्रतिभाशाली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जो अपनी तेज़ गेंदबाज़ी और घरेलू टी20 क्रिकेट में लगातार मजबूत होती मौजूदगी के लिए जानी जाती हैं. 20 सितंबर 2001 को जन्मी नंदिनी ने घरेलू क्रिकेट में चंडीगढ़ महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया है और नॉर्थ ज़ोन महिला टीम की ओर से इंटर-ज़ोनल मुकाबले भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने खुद को एक उभरती हुई तेज़ गेंदबाज़ के रूप में स्थापित किया है.

ऋषभ पंत अभ्यास के दौरान पेट की मांसपेशियों में गंभीर चोट के कारण भारत-न्यूजीलैंड की पूरी वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. कुछ दिनों के आराम के बाद पंत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल के विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है, जो टीम इंडिया के लिए एक अहम बदलाव होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले शुभमन गिल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी कप्तानी को आसान बनाती है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम विवाद की अफवाहों को खारिज करते हुए टीम के शानदार माहौल की बात कही. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की खराब फॉर्म के लिए व्यस्त शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया.











