
श्रेयस अय्यर पर फैन के डॉगी ने एयरपोर्ट पर किया हमला, हादसे का VIDEO वायरल
AajTak
एयरपोर्ट पर एक फैन के डॉगी को प्यार करने के दौरान श्रेयस अय्यर लगभग हादसे का शिकार हो गए थे. इसका वीडियो वायरल है. तिल्ली की चोट से उबरने के बाद अय्यर ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर फिटनेस साबित की और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में वापसी की.
स्टार भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर एयरपोर्ट पर एक फैन के डॉगी को प्यार करने की कोशिश में लगभग घायल होने से बचे. अय्यर ने हाल ही में भारतीय टीम में वापसी की है और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम में चुना गया है. अय्यर तिल्ली (स्प्लीन) में लगी चोट के कारण दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे था और हाल ही में उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में मैदान पर वापसी की.
फैन के डॉगी ने किया हमला
अय्यर ने अपनी मैच फिटनेस साबित की और अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, इस बहुप्रतीक्षित वापसी से पहले उन्हें एक और दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता था, क्योंकि वह एक फैन के डॉगी का लगभग शिकार हो गए थे. दरअसल, वायरल वीडियो में अय्यर को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, जहां एक फैन उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए आगे आता है.
भारतीय बल्लेबाज़ खुशी-खुशी ऑटोग्राफ देते हैं और कुछ ही सेकंड बाद एक और व्यक्ति हाथ में कुत्ता लेकर सामने आती है. अय्यर प्यार से उसे सहलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसी दौरान वह लगभग काटे जाते हैं और मुस्कुराते हुए वहां से आगे बढ़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को मिला फिटनेस क्लीयरेंस, भारत- न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज
विजय हजारे में अच्छा प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले शुभमन गिल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी कप्तानी को आसान बनाती है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम विवाद की अफवाहों को खारिज करते हुए टीम के शानदार माहौल की बात कही. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की खराब फॉर्म के लिए व्यस्त शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया.












