
IND vs NZ वनडे सीरीज में बांग्लादेशी अंपायर? टी20 वर्ल्ड कप में सुरक्षा को लेकर BCB की खुली पोल
AajTak
भारत में सुरक्षा को लेकर बीसीबी के सवालों के बीच बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला सैकत का भारत–न्यूज़ीलैंड वनडे में अंपायरिंग करना चर्चा का विषय बना. बीसीबी ने स्पष्ट किया कि सैकत आईसीसी के कॉन्ट्रैक्टेड अंपायर हैं और उनके असाइनमेंट पर बोर्ड का कोई नियंत्रण नहीं है.
बांग्लादेश के अंपायर शरफुद्दौला सैकत इस समय भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज़ में अंपायरिंग कर रहे हैं. रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में सैकत ने थर्ड अंपायर की भूमिका निभाई. हालांकि, उनकी मौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर भारत में सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश के हालिया रुख के बीच.
इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से अपने मुकाबले बाहर ट्रांसफर करने की मांग करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को दो पत्र लिखे थे. बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था. यह कदम आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से मुस्ताफिज़ुर रहमान को बाहर किए जाने से जुड़े विवाद के बाद उठाया गया था.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप विवाद में अब पाकिस्तान की एंट्री… बांग्लादेश के मुकाबले होस्ट करने का दिया ऑफर
इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक अहम सवाल सामने आता है कि अगर बीसीबी भारत को असुरक्षित मान रहा है, तो फिर सैकत भारत में चल रही इस वनडे सीरीज़ में अंपायरिंग क्यों कर रहे हैं?
जानें क्या है माजरा
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीबी की अंपायर समिति के चेयरमैन इफ्तेखार रहमान ने साफ किया कि सैकत सीधे तौर पर आईसीसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हैं, न कि बीसीबी के. क्रिकबज़ (Cricbuzz) से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी सैकत को आईसीसी से कोई असाइनमेंट मिलता है, तो बीसीबी उन्हें ड्यूटी के लिए रिलीज़ करने के लिए बाध्य होता है.

ऋषभ पंत अभ्यास के दौरान पेट की मांसपेशियों में गंभीर चोट के कारण भारत-न्यूजीलैंड की पूरी वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. कुछ दिनों के आराम के बाद पंत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल के विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है, जो टीम इंडिया के लिए एक अहम बदलाव होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले शुभमन गिल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी कप्तानी को आसान बनाती है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम विवाद की अफवाहों को खारिज करते हुए टीम के शानदार माहौल की बात कही. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की खराब फॉर्म के लिए व्यस्त शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया.











