
विराट कोहली के लिए खास तोहफा लेकर सूरत से राजकोट पहुंचा फैन, कीमत जान रह जाएंगे दंग
AajTak
राजकोट वनडे से पहले एक फैन विराट कोहली के लिए 15 लाख रुपये का गोल्ड iPhone कवर लेकर पहुंचा. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली ने ICC वनडे रैंकिंग में एक बार फिर वर्ल्ड नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग एक अलग ही लेवल की है. दुनियाभर के फैंस समय-समय पर विराट कोहली को अनोखे और खास तोहफे देते आए हैं. इनमें उनकी पोट्रेट, ब्रैसलेट और कई यादगार चीजें शामिल रही हैं. फिलहाल विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेल रहे हैं.
राजकोट में बुधवार को इस सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मुकाबले से पहले एक फैन को खास iPhone कवर के साथ देखा गया, जिस पर विराट कोहली की तस्वीर उकेरी गई थी. शुरुआत में इस कवर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन बाद में पता चला कि यह सोने का iPhone कवर है, जिस पर विराट कोहली की कैरिकेचर उभरी हुई है.
कोहली को गिफ्ट करना चाहता है फैन्स
फैन इस खास कवर को विराट कोहली को गिफ्ट करना चाहता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गोल्ड iPhone कवर की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी फैन ने विराट कोहली के लिए ऐसा प्यार दिखाया हो. इससे पहले भी फैंस उन्हें उनकी पेंटिंग, ब्रैसलेट और कई कीमती गिफ्ट दे चुके हैं.
विराट कोहली बने फिर से वर्ल्ड नंबर-1
37 वर्षीय दिल्ली के इस दिग्गज बल्लेबाज़ का हालिया फॉर्म शानदार रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम
रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.












