
World Test Championship Points Table: ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, पाकिस्तान की हार से भारत को भी फायदा
AajTak
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को लाहौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 115 रनों से शिकस्त दी. पाकिस्तान टीम की हार से भारत को टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट्स टेबल में फायदा पहुंचा है.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को लाहौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 115 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया. इस जीत के चलते पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कायम है. वहीं बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम इस हार के बाद चौथे नंबर पर फिसल गई है.
भारत अब तीसरे नंबर पर
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के 75.00 प्रतिशत, जबकि पाकिस्तान के 52.38 प्रतिशत अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब तक इस संस्करण में एक भी मैच में हार नहीं मिली है. रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा भारत और साउथ अफ्रीका को मिला है. भारतीय टीम 58.33 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने अबतक ग्यारह में से छह मैच जीते हैं और उसके 77 प्वाइंट्स हैं. साउथ अफ्रीकी टीम अब दूसरे नंबर पर है.
WTC का यह दूसरा संस्करण
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह संस्करण 2021 से 2023 तक चलेगा. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलेंगे. वहीं, मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












