
World's Best School की दौड़ में भारत के 5 हुए शॉर्टलिस्ट, दिल्ली का सरकारी स्कूल भी लिस्ट में
AajTak
World's Best School Award 2023: इस साल 5 भारतीय स्कूल इस दौड़ में शामिल हैं. इनमें दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के स्कूल हैं. इस लिस्ट में दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी में स्थित एक सरकारी कॉलेज भी है.
World's Best School Prize 2023: दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में स्थित 5 भारतीय स्कूलों को गुरुवार को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार के लिए अलग-अलग कैटेगरी में टॉप 10 की लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस अवार्ड की प्राइज़ मनी 2,50,000 यूएस डॉलर है. वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल अवार्ड का आयोजन UK में समाज की प्रगति में स्कूलों के योगदान और दुनिया भर में स्कूलों का जश्न मनाने के लिए किया गया है.
विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार - सामुदायिक सहयोग, पर्यावरण कार्रवाई, इनोवेशन, प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पाने और स्वस्थ जीवन का समर्थन करने के 5 कैटेगरी में बांटे जाते हैं. इस अवार्ड की मदद से स्कूलों को समाज की अगली पीढ़ी के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
इस साल 5 भारतीय स्कूल इस दौड़ में शामिल हैं. इनमें दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के स्कूल हैं. एजुकेशन एंड द वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज के संस्थापक विकास पोटा ने कहा, "दुनिया भर के स्कूल इन अग्रणी भारतीय संस्थानों और उनके द्वारा विकसित संस्कृति की कहानी से सीखेंगे."
उन्होंने कहा, ''विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों के लिए चुने गए स्कूल, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां स्थित हैं या वे क्या पढ़ाते हैं, सभी में एक बात समान है, कि उन सभी में एक मजबूत स्कूल संस्कृति है. उनके नेता असाधारण शिक्षकों को आकर्षित और प्रेरित करना जानते हैं. वह परिवर्तन को प्रेरित करते हैं, और उत्कृष्ट शिक्षण और सीखने के वातावरण का निर्माण करते हैं.''
ये भारतीय स्कूल हुए शाॅर्टलिस्ट भारतीय स्कूलों में 'नगर निगम प्रतिभा बालिका विद्यालय (NPBV) F-ब्लॉक, दिलशाद कॉलोनी' शामिल है. यह सामुदायिक सहयोग कैटेगरी में दिल्ली का एक सरकारी स्कूल है. इसी कैटेगरी में ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई शामिल है जो एक प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल है.
रिवरसाइड स्कूल, अहमदाबाद, गुजरात भी एक प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल है. वहीं 'स्नेहालय इंग्लिश मीडियम स्कूल, महाराष्ट्र' अहमदनगर में एक चैरिटी स्कूल है जिसने HIV/एड्स से पीड़ित बच्चों और सेक्स वर्कर परिवारों के बच्चों के जीवन को बदल दिया है. पांचवा स्कूल 'शिंदेवाड़ी मुंबई पब्लिक स्कूल (द आकांक्षा फाउंडेशन), मुंबई का एक चार्टर स्कूल है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












