WORLD CUP 2023: PCB के बयान पर बवाल, INDIA को बता दिया दुश्मन मुल्क
AajTak
जका अशरफ ने पाकिस्तानी टीम को मिले स्वागत की तारीफ की है. उम्मीद जताई है कि पूरे वर्ल्ड कप में उनकी टीम को ऐसा ही सत्कार मिलेगा. जका अशरफ ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अफसरों को इसके लिए धन्यवाद भी कहा है. ये वही जका हैं जिन्होंने कल भारत को दुश्मन मुल्क बनाया था.
More Related News

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












