
World Cup 2023: 2 बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी ये टीम, अब क्वालिफाई के भी लाले पड़े! आगे क्या?
AajTak
ICC World Cup 2023 Updates: साल 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज ने लगातार दो बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया. यह वो दौर था जब वेस्टइंडीज की क्रिकेट जगत में तूती बोलती थी, लेकिन अब इस टीम को वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले खेलने होंगे.
ICC 50 over Cricket World Cup 2023: वेस्टइंडीज की टीम की 70 के दशक में वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती थी. यह वो दौर था जब कई टीमें वेस्टइंडीज से खेलने कतराती थीं. वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 का क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. साल 1983 में भी वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप जीतने की फेवरेट थी, पर भारत ने वर्ल्ड कप जीतने की हैट्रिक का सपना चकनाचूर कर दिया.
पुराने दौर में कई टीमों के परखच्चे उड़ाने वाली वेस्टइंडीज टीम की हालिया सालों में हालत में पतली हुई है, खासकर वनडे क्रिकेट में. टीम के कई खिलाड़ी टी-20 लीग में ज्यादा फोकस कर रहे हैं. इसी वजह से कभी क्रिकेट की दिग्गज टीमों में शुमार वेस्टइंडीज की टीम को भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले खेलने होंगे.
इसी के तहत वेस्टइंडीज की टीम अगले महीन शारजहा में यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. यह सीरीज कैरिबियाई टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में क्ववालिफाई करने के लिहाज से बेहद अहम रहेगी. वनडे मैच 5 जून, 7 जून, 9 जून को शारजहा में होंगे.
वेस्टइंडीज टीम के डायरेक्टर और पूर्व क्रिकेटर जिमी एडम्स ने विश्वास जताया है कि यह सीरीज वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के लिहाज से बेहद अहम होगी. टीम की इस पर नजर है.
टूट गया आयरलैंड का सपना 2023 के वर्ल्ड कप के लिए आठ टीमों की लिस्ट फाइनल हो गई है. दरअसल, मंगलवार को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चेम्सफोर्ड में खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस कारण आयरलैंड को झटका लगा और उनका वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना चूर-चूर हो गया.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.

टीम इंडिया रांची में मिली जीत के बाद भले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए है, लेकिन दूसरे ODI से पहले रायपुर का माहौल पूरी तरह शांत नहीं है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वायरल क्लिप के बाद ड्रेसिंग रूम में मतभेदों की चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विजुअल संकेत टीम के भीतर हलचल की ओर इशारा करते हैं.







