
Wife को हिस्सा नहीं देना चाहता था Husband, इसलिए अपने करोड़ों के घर में लगा दी आग; Court के फैसले से था नाखुश
Zee News
पुलिस का कहना है कि जॉन मैककॉरी ने घर को आग लगाने से पहले और बाद में जमकर शराब पी. उन्होंने प्रोपेन गैस के सिलेंडरों में ब्लोटॉर्च की मदद से आग लगा दी. आग देखकर जब पड़ोसी वहां जमा हुए, तो मैककॉरी ने कहा कि मैं अपने घर को जलते हुए देख रहा हूं. घर की कीमत करीब छह करोड़ रुपये थी.
लंदन: तलाक (Divorce) के बाद पत्नी को उसका हिस्सा देने से बचने के लिए एक शख्स ने अपने करोड़ों के घर को ही आग के हवाले कर दिया. दरअसल, ब्रिटेन (Britain) निवासी 75 वर्षीय जॉन मैककॉरी (John McCorry) कोर्ट के उस आदेश से नाखुश थे, जिसमें घर बेचकर उससे मिलने वाली रकम का कुछ हिस्सा पत्नी को देने की बात कही गई थी. इसी के चलते उन्होंने अपने घर को ही आग लगा दी. घर की कीमत 550,000 पाउंड (करीब 5,66,45,225.69 रुपये) आंकी गई है. ‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, जॉन मैककॉरी (John McCorry) ने घर को आग के हवाले करने के बाद आराम से पास बैठकर शराब पी और दमकल विभाग को भी फोन नहीं किया. इतना ही नहीं, आग से हुए नुकसान की भरपाई न हो सके, इसके लिए उन्होंने पत्नी को बिना बताए इंश्योरेंस के प्रीमियम का भुगतान करना भी बंद कर दिया था. इस पूरे मामले का खुलासा एक्सेटर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुआ.More Related News
