Whatsapp ला रहा है धुआंधार फीचर, सुनकर झूम उठे यूजर्स, अब कोई नहीं कर पाएगा आपके अकाउंट की 'जासूसी'
Zee News
WhatsApp New Feature: WhatsApp नया फीचर ला रहा है. अब वॉट्सएप यूजर्स को अपने ऑनलाइन स्टेटस को ऐसे लोगों से छिपाने की अनुमति देगा, जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में...
नई दिल्ली. Whatsapp कथित तौर पर यूजर्स को अपने ऑनलाइन स्टेटस को ऐसे लोगों से छिपाने की अनुमति देगा, जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, जैसा कि डब्ल्यूएबीटाइन्फो में दिखाया गया है कि नए प्राइवेसी टूल्स विकसित हो रहे हैं ताकि यह नियंत्रित किया जा सके कि उपयोगकर्ता की प्रोफाइल को कौन देख सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी आपका, 'लास्ट सीन', 'प्रोफाइल पिक्चर' और 'अबाउट' को या तो सभी लोग, आपके कॉन्टेंक्ट, या कोई भी नहीं देख सकता है. इसके लिए कोई अनुकूल विकल्प नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इन सीमाओं को जल्द ही हटा लिया जाएगा क्योंकि वॉट्सएप अब स्पेसिफिक कॉन्टेक्ट को आपका अबाउट नहीं देख पाने की क्षमता का परीक्षण कर रहा है. इस विकल्प के साथ, उपयोगकर्ता अपने 'लास्ट सीन' समय को पूरी तरह से अक्षम किए बिना मुट्ठी भर लोगों से छिपाने में सक्षम होंगे.More Related News