
WhatsApp की मुश्किलें बढ़ीं, नई प्राइवेसी पॉलिसी पर CCI ने दिए जांच के आदेश
AajTak
इंस्टैंट मैसिजिंग ऐप WhatsApp की मुश्किलें बढ़ने वाली है. कंपनी की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर CCI ने जांच के आदेश दिए है.
नई प्राइवेसी पॉलिसी पर WhatsApp भले ही पीछे हटने को तैयार नहीं है लेकिन अब इसकी मुश्किलें बढ़ने वाली है. Competition Commission of India (CCI) ने WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. CCI ने कहा है कि इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने पॉलिसी अपडेट करने की आड़ में एंटी-ट्रस्ट लॉ को तोड़ा है. CCI ने वॉट्सऐप की नई पॉलिसी पर मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया है. CCI इसकी जांच के लिए अपने इन्वेस्टिगेशन टीम के DG को आदेश दे दिए हैं. जांच की रिपोर्ट 60 दिनों के अंदर जमा करनी होगी. CCI ने कहा कि WhatsApp ने अपने यूजर्स के पास कोई ऑप्शन नहीं छोड़ा है. यूजर को WhatsApp यूज करने के लिए हर हाल में कंपनी की पॉलिसी को ऐक्सेप्ट करना होगा. इस पॉलिसी के अनुसार कंपनी कुछ यूजर्स के डेटा को फेसबुक और उसकी अन्य कंपनियों के साथ शेयर करेगी.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












