
West Indies Beat Austrlia: 79 रन पर 5 विकेट... फिर चली रसेल-रदरफोर्ड की आंधी, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में रौंदा
AajTak
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को पर्थ में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में कैरेबियन टीम 37 रनों से जीती. इस मैच के हीरो आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड रहे हैं, जिन्होंने 67 गेंदों पर 139 रनों की धांसू पार्टनरशिप कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
Andre Russell, West Indies Beat Austrlia: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत बेहद शानदार तरीके से किया है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार (13 फरवरी) को पर्थ में खेला गया. इस मुकाबले को कैरेबियन टीम ने बेहद रोमांचक अंदाज में 37 रनों से जीत लिया है.
इस मैच के हीरो आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड रहे हैं, जिन्होंने 67 गेंदों पर 139 रनों की धांसू पार्टनरशिप कर अपनी टीम को जीत दिलाई. यह पार्टनरशिप उस समय आई, जब कैरेबियन टीम ने 79 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
6,6,6,6,6,6,6... रसेल ने दिखाई 'मसल पावर', कंगारू गेंदबाजों के उड़ाए छक्के, VIDEO
रसेल और रदरफोर्ड ने की 139 रनों की पार्टनरशिप
दरअसल, मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग का फैसला किया, जो शुरुआत में गलत ही लगा, जब टीम ने 79 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद रसेल और रदरफोर्ड ने 139 रनों की ऐतिहासिक रिकॉर्ड पार्टनरशिप कर टीम को 6 विकेट पर 220 रनों तक पहुंचाया.
मैच में रसेल ने 29 गेंदों पर 71 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके जमाए. साथ ही रदरफोर्ड ने 40 गेंदों पर 67 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और इतने ही चौके लगाए. इसके बदौलत विंडीज टीम ने कंगारुओं के सामने 221 रनों का टारगेट सेट किया.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












