
Volocopter कंपनी शुरू कर रही है एयर टैक्सी सेवा, ओलंपिक 2024 में दिखेगा जलवा
Zee News
अभी हम कहीं आने जाने के लिए जिस तरह से कैब और टैक्सी की सेवा लेते हैं, आने वाले समय में वोलोकॉप्टर कंपनी एयर टैक्सी की ऐसी सेवा देने जा रही है, जो एयर टैक्सी सर्विस की परिभाषा ही बदल कर रख देगी.
पेरिस: अभी हम कहीं आने जाने के लिए जिस तरह से कैब और टैक्सी की सेवा लेते हैं, आने वाले समय में वोलोकॉप्टर कंपनी एयर टैक्सी की ऐसी सेवा देने जा रही है, जो एयर टैक्सी सर्विस की परिभाषा ही बदल कर रख देगी. कंपनी का टारगेट है कि वो साल 2024 में पेरिस ओलंपिक के समय खिलाड़ियों और दर्शकों को पेरिस की सैर कराए. वोलोकॉप्टर एयर टैक्सी कंपनी जर्मनी की है. लेकिन वो फ्रांस की राजधानी पेरिस में अपने एयर टैक्सी सर्विस का ट्रायल रन कर रही है. ये एयर टैक्सी हेलीकॉप्टर से बहुत छोटी होगी और सिर्फ दो सवारियों को ही एक साथ ढोएगी. इसके अलावा यात्रियों का सामान लादने की भी जगह होगी.More Related News
