
Vivo V40 की भारत में सेल शुरू, मिल रही छूट, ये हैं फीचर्स और दमदार कैमरा
AajTak
Vivo V40 सीरीज कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च हुई है, जिसमें दो हैंडसेट आते हैं. इसमें एक Vivo V40 और दूसरा Vivo V40 Pro है. आज Vivo V40 की पहली है और इस दौरान कुछ खास डील्स भी मिल रही हैं. आइए Vivo V40 के स्पेसिफिकेशन और डील के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Vivo ने हाल ही में Vivo V40 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें दो हैंडसेट आते हैं. एक का नाम Vivo V40 है और दूसरे का Vivo V40 Pro है. आज ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Vivo V40 की सेल शुरू हुई है. यह Vivo V सीरीज का पहला हैंडसेट है, जिसमें ZEISSकैमरा सेंसर हैं.
Vivo V40 तीन वेरिएंट में आता है. इसमें 8 + 128 GB, 8 + 256 GB और 12 + 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इनकी कीमत क्रमशः 34,999, 36,999 और 41,999 रुपये है.
Vivo V40 पर 10 परसेंट इंस्टैंड डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है, जिसके लिए HDFC Bank और SBI के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसके साथ ही एक्सचेंज बॉनस का भी फायदा उठा सकते हैं.
Vivo V40 में 6.78-inch curved AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें FHD+ रेजोल्यूशन मिलता है और इसमें 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस दीू है. इसमें HDR Mode भी मिलता है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है.
यह भी पढ़ें: iPhone जैसे डिजाइन वाले दो सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 5,699 रुपये से शुरू, जानिए फीचर्स
Vivo V40 में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर को दिया है. इसमें 8GB RAM और 12GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 8 GB of virtual RAM का भी सपोर्ट मिलता है, जो गेमिंग और अन्य हैवी टास्क के दौरान काफी यूजफुल साबित हो सकता है. इसके अलावा स्टोरेज के तीन ऑप्शन 128GB, 256GB और 512GB हैं.यह मोबाइल IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस बनाता है.

Valentine's Week List 2026: वैलेंटाइन वीक 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. Valentine Week 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है. वैलेंटाइन वीक 2026 की लिस्ट- रोज डे (February 7), प्रपोज डे (February 8), चॉकलेट डे (February 9), टेडी डे (February 10), प्रॉमिस डे (February 11), हग डे (February 12), किस डे (February 13), वैलेंटाइंस डे (14 February).

परमाणु बम और इसके विस्फोट के विनाशकारी प्रभाव की काफी चर्चा होती रहती है. दुनिया में काफी कम लोग बचे हैं, जिन्होंने ऐसी किसी घटना का प्रत्यक्ष अनुभव किया हो. उस वक्त के सोवियत रूस और मौजूदा समय में यूक्रेन में स्थित चेर्नोबिल में हुई परमाणु दुर्घटना में बचे ऐसे ही एक शख्स ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि तब उनके बॉडी पर इसका क्या असर हुआ था.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.








