
Vivo T4 5G भारत में लॉन्च, 7300mAh की बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, इतनी है कीमत
AajTak
Vivo T4 5G Price in India: वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4 5G लॉन्च कर दिया है. ये हैंडसेट 7300mAh की बैटरी के साथ आता है. ये ब्रांड का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है, जो 90W की चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 50MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Vivo T4 5G भारत में लॉन्च हो गया है. ये ब्रांड का अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है. इसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, 12GB RAM और 7300mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन बायपास चार्जिंग फीचर के साथ आता है जो गेमर्स के लिए बहुत काम का है.
हैंडसेट 50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
Vivo T4 5G में 6.77-inch का Full HD AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 5000 Nits की है. इसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जो 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Vivo V50e की सेल शुरू, 50MP का फ्रंट कैमरा और 5600mAh की बैटरी, इतनी है कीमत
हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. वहीं 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
स्मार्टफोन 7300mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन 90W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है. डिवाइस IP65 रेटिंग के साथ आता है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.

Aaj 19 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 19 जनवरी 2026, दिन- सोमवार , माघ मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि , उत्तराषाढ़ा नक्षत्र सुबह 11.52 बजे तक फिर श्रवण नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.34 बजे से सुबह 09.53 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









