
Virat Kohli Test Captaincy: 'एक सच्चा लीडर', ईशांत-बुमराह-धवन..कोहली के फैसले पर भावुक हुए खिलाड़ी
AajTak
कोहली के कप्तानी छोड़ने पर भारतीय खिलाड़ियों का भी रिएक्शन सामने आ रहा है. खिलाड़ियों ने विराट को शानदार कप्तान बताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
'किंग कोहली' ने शनिवार को टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. विराट के इस फैसले से भारतीय फैंस हैरान हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि भारतीय कप्तान ऐसा निर्णय उठाएंगे. अब कोहली के कप्तानी छोड़ने पर भारतीय खिलाड़ियों का भी रिएक्शन सामने आ रहा है. खिलाड़ियों ने विराट को शानदार कप्तान बताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के योगदान को याद करते हुए लिखा, 'नेतृत्व का प्रतीक. वह शख्स जिसने भारतीय टीम को विदेशों में जीत के लिए प्रेरित किया. टीम इंडिया के कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. बल्ले से आपसे और अधिक बेहतर प्रदर्शन की प्रतीक्षा में हूं. आप अच्छा प्रदर्शन करें विराट.'
ओपनर केएल राहुल ने लिखा, 'हर मायने में एक लीडर. आपने जो कुछ टीम के लिए किया है, उसके लिए आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता, बस इतना ही.' केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करने जा रहे हैं. ऐसे में विराट इस सीरीज में राहुल की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












