
Virat Kohli-Sunil Gavaskar: विराट कोहली की फॉर्म कैसे लौटेगी? सुनील गावस्कर बोले- मुझे उनके साथ सिर्फ 20 मिनट...
AajTak
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म पर चिंता व्यक्त की है. साथ ही ऑफ स्टम्प की लाइन पर आ रही परेशानियों को उजागर किया है. सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर विराट कोहली के साथ उन्हें कुछ वक्त मिले, तो वह कुछ बातें बता सकते हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म एक लंबी बहस का विषय बन गई है. पिछले तीन साल से एक शतक के लिए तरस रहे विराट कोहली अब बड़ा स्कोर भी नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में कोई उन्हें ब्रेक की सलाह दे रहा है, तो कोई उनकी तकनीक को लेकर बात कर रहा है. इस बीच अब पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी है और कहा है कि अगर उन्हें विराट कोहली के साथ 20 मिनट मिलें तो वह शायद कुछ मदद कर सकते हैं. सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कहा, ‘अगर मुझे उनके (विराट कोहली( के साथ 20 मिनट मिलते हैं, तो शायद मैं उनको बता पाऊं कि उन्हें क्या करना चाहिए. शायद मैं उनकी मदद कर पाऊं, ये पक्का फायदा करेगी इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन ऑफ स्टम्प लाइन को लेकर जो दिक्कत आ रही है उसपर बात करूंगा.
इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि मैं भी ओपनिंग बल्लेबाज रहा हूं, ऑफ स्टम्प की लाइन ने मुझे भी परेशान किया है. कुछ चीज़ें हैं, जो यहां पर मदद कर सकती हैं ऐसे में अगर विराट कोहली के साथ 20 मिनट मिलें तो मैं शायद वो बातें उन्हें कह पाऊं.
'हर बॉल को खेलना चाह रहे हैं कोहली' सुनील गावस्कर ने कहा कि क्योंकि विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, ऐसे में उनकी कोशिश है कि वह बॉल को टच कर सकें. क्योंकि आप चाह रहे हैं कि हर बॉल पर रन आए, लेकिन यहां गलती हो रही है. हालांकि, विराट कोहली की लगातार हो रही आलोचना के बीच सुनील गावस्कर ने उनका बचाव किया. दिग्गज क्रिकेटर बोले कि विराट कोहली का रिकॉर्ड देखिए, उन्होंने देश के लिए 70 शतक जमाए हैं ऐसे में अगर वह कुछ फेलियर करते हैं तो उनके साथ खड़ा होना चाहिए. बड़े से बड़ा प्लेयर भी कुछ फेलियर करने की छूट ले सकता है. आपको बता दें कि विराट कोहली हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे, लेकिन यहां उनका बल्ला नहीं चल सका. दो टी-20 में उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए, जबकि दो वनडे मैच में भी वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












