
Virat Kohli Sachin Tendulkar: 'मुझे 365 दिन लगे, पर तुम जल्दी', सचिन ने कोहली के 49वें शतक पर कही दिल जीतने वाली बात
AajTak
रविवार को भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोहली ने अपने करियर का 49वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन (49 शतक) के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
Sachin Tendulkar reaction on Virat Kohli 49th Century: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली ने रविवार (5 नवंबर) को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. साथ ही उन्होंने अपने बर्थडे पर फैन्स को शानदार गिफ्ट दिया.
दरअसल, रविवार को भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोहली ने अपने करियर का 49वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन (49 शतक) के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
कोहली ने 277वीं पारी में जड़ा 49वां शतक
कोहली ने अपना यह तूफानी शतक करियर की 277वीं वनडे पारी में जमाया है. जबकि सचिन ने 451वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी. मैच में कोहली ने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान 10 चौके जमाए. कोहली की इस पारी के सचिन तेंदुलकर समेत खेल, राजनीति और फिल्म जगत के दिग्गज भी मुरीद हो गए.
सचिन ने अपने रिकॉर्ड की बराबरी करने पर कोहली की जमकर तारीफ की और इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए शुभकामनाएं भी दीं. सचिन ने कहा कि मैं इसी साल 50 वर्ष का हुआ हूं. मुझे 49 से 50 साल का होने में 365 दिन लगे थे. मगर मुझे उम्मीद है कि तुम 49 से 50वां शतक लगाने में देरी नहीं करोगे. यह रिकॉर्ड जल्द टूटेगा.
सचिन समेत कई दिग्गज हुए कोहली के कायल

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












