
Virat Kohli Retirement: वो 5 साल जहां से बिगड़ा कोहली का 'विराट गेम', टेस्ट से संन्यास लेने की असली वजह हुई Decode!
AajTak
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास तो ले लिया है, लेकिन उनके संन्यास लेने के पीछे अलग-अलग तर्क सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि कोहली को रेडबॉल क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था, वहीं कुछ का मानना है कि कोहली ने इस फैसले को बेहद सोच समझकर लिया.
साल 1961 में एक मूवी आई थी, नाम था 'हम दोनों'... इस मूवी का एक बेहद पॉपुलर गाना था 'अभी ना जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं....' देव आनंद और साधना पर शूट हुआ यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर बरकरार है. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने जब 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तो यह गाना एक बार फिर 'मौजू' हो गया.
इंटरनेट की दुनिया पर मौजूद लोगों और तमाम क्रिकेट फैन्स का मानना था कि 36 साल के कोहली को जाना नहीं चाहिए था, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उनको देखने के लिए दिल अभी भरा नहीं था. कुछ लोगों का मानना था कि जिस तरह का कोहली का हालिया टेस्ट फॉर्म था, उसे लेकर उन्होंने संभवत खुद ही मंथन किया और संन्यास लेने का फैसला कर लिया.
क्योंकि हमने कोहली के 14 सालों के टेस्ट करियर को जब हमने डिकोड करने की की कोशिश की तो यह बात सामने आई कि पिछले पांच सालों में उनके करियर में गिरावट दर्ज की गई थी.
किंग कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे.
कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) भी कहीं से यादगार नहीं थी, उन्होंने पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे. कोहली ने तब उस सीरीज के 5 मुकाबलों की 9 पारियों में 23.75 के एवरेज से महज 190 रन बनाए थे. इसमें पर्थ में जड़ा गया 100 रनों का नॉट आउट शतक शामिल था.
Illustrious legacy 🇮🇳 Inspiring intensity 👏 Incredible icon ❤️ The Former #TeamIndia Captain gave it all to Test Cricket 🙌 Thank you for the memories in whites, Virat Kohli 🫡#ViratKohli | @imVkohli pic.twitter.com/febCkcFhoC

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












