
Virat Kohli, IND vs PAK: पाकिस्तान की जीत में कोहली ही कोहली... अकेले ही बना डाले ये 5 धांसू रिकॉर्ड
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के तहत रविवार को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में पाकिस्तान ने 242 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. मैच में कोहली का बल्ला जमकर चला. उन्होंने 111 गेंदों पर शतक जमाया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जमाए. कोहली ने वनडे क्रिकेट में 15 महीने बाद यह शतक लगाया है.
Virat Kohli, India vs Pakistan: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने बल्ले से जमकर धूम मचाई. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जमाया और रिकॉर्ड्स की झड़ी सी लगा दी. इस दौरान उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के तहत रविवार को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में पाकिस्तान ने 242 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
मैच में कोहली का बल्ला जमकर चला. उन्होंने 111 गेंदों पर शतक जमाया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जमाए. कोहली ने वनडे क्रिकेट में 15 महीने बाद यह शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने 15 नवंबर 2023 को शतकीय पारी खेली थी. तब कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में हुए मुकाबले में 117 रन बनाए थे. इसके साथ ही कोहली ने 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी कायम कर दिए. आइए जानते हैं इनके बारे में...
1. सबसे तेज 14 हजार वनडे रन जड़े
इस मैच में 15वां रन बनाते ही कोहली ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साथ ही सचिन का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
कोहली ने यह उपलब्धि 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में हासिल की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 350वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था. सचिन के बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा का नंबर था, जिन्होंने 378 पारियों में 14 हजार वनडे रन बनाए थे.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.

उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर मिली इस सफलता के बाद प्रशांत एमएस धोनी से सीखने और CSK के लिए खुद को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.









