
फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए यशस्वी जायसवाल... वजन भी घटा, इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा
AajTak
बीमार पड़ने से पहले यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने शानदार 116 रन बनाए थे. जबकि मुश्ताक अली ट्रॉफी में 23 वर्षीय यशस्वी ने हरियाणा के खिलाफ 101 रनों की इनिंग्स खेली.
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सीरीज का पार्ट नहीं हैं. यशस्वी इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टूर और एशिया कप में भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. यशस्वी इसी बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26 में मुंबई के लिए खेलने उतरे थे.
राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग मैच में 15 रन की पारी खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. यशस्वी ने पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मैच खत्म होने के बाद जायसवाल को तुरंत पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ स्थित आदित्य बिरला अस्पताल ले जाया गया था. शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने तीव्र गैस्ट्रोएंटेराइटिस बताया और उन्हें नसों के जरिए दवाएं दी गईं. एहतियात के तौर पर उनका अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन भी कराया गया.
होटल के खाने से बिगड़ी तबीयत अब ये पता चला है कि यशस्वी जायसवाल फूड पॉइजनिंग हुई. यशस्वी को पुणे के होटल में खाए गए खाने के खाना खाने के चलते तबीयत बिगड़ी. पिछले दो दिनों में उनका करीब 2 किलो वजन भी कम हो गया है. फिलहाल उनकी हालत में सुधार है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 7 से 10 दिन आराम करने की सलाह दी है.
पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र न टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'यशस्वी जायसवाल को फूड पॉइजनिंग हो गई है. उन्होंने पुणे के एक होटल में कुछ ऐसा खाया जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई. दर्द तो था, लेकिन समय पर दवा मिलने के बाद उनकी हालत अब काफी बेहतर है. पिछले दो दिनों में उनका 2 किलो से अधिक वजन घट चुका है. डॉक्टरों ने उन्हें अगले 7–10 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है.'
यशस्वी जायसवाल का अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शुरुआती कुछ मैचों में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. मुंबई को ग्रुप स्टेज में 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक कुल 7 मैच खेलने हैं. यशस्वी बाद के मैचों में लौट सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह फिटनेस पर निर्भर करेगा. इसके अलावा 11 जनवरी से शुरू होने वाली भारत vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज को भी ध्यान में रखा जा रहा है, क्योंकि यशस्वी उस सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं.
सूत्र ने आगे कहा, 'विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मैचों के लिए उनका टीम में शामिल होना अनिश्चित है. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में वनडे सीरीज भी है. इस बात की संभावना है कि वह उस सीरीज के लिए वो भारतीय टीम में होंगे.'

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.









