
'बैजबॉल' का निकला धुआं... एडिलेड टेस्ट में भी इंग्लैंड की हालत पतली, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जलवा
AajTak
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न और ब्रिस्बेन में हुए मैच 8-8 विकेट से जीते थे. इस मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पोजीशन अच्छी है. एडिलेड टेस्ट जीतने पर कंगारू एशेज अपने नाम कर लेंगे.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज 2025-26 का तीसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति काफी मजबूत हो चुकी है. दूसरे दिन (18 दिसंबर) स्टम्प के समय तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 231 रन बना लिए. बेन स्टोक्स 45 और जोफ्रा आर्चर 30 रन पर नाबाद हैं. इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया से अब भी 158 रन पीछे है और उसके दो विकेट बाकी हैं.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लगातार और सटीक गेंदबाजी के आगे दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड पूरी तरह बिखर गया. 'स्निको' तकनीक को लेकर भी बवाल हुआ. जेमी स्मिथ पहले तो बचे और फिर उसी तकनीक के आधार पर आउट दे दिए गए. इससे पहले मैच के शुरुआती दिन एलेक्स कैरी को इसी तकनीक ने आउट होने से बचाा लिया था. हालांकि यह विवाद इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी को छुपा नहीं सकता.
इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद 15 गेंदों में 5 रनों के भीतर 3 विकेट गंवा दिए. हैरी ब्रूक ने संयम दिखाते हुए 63 गेंदों पर 45 रन बनाए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने संघर्षपूर्ण अंदाज में 151 गेंदों पर नाबाद 45 रन जोड़े हैं. स्टोक्स को जोफ्रा आर्चर (30*) का साथ मिला है, जिससे इंग्लैंड की टीम फॉलोऑन बचा सकी है.
इस खिलाड़ी को होगी छुट्टी! ओली पोप एक बार फिर नाकाम रहे और उनका गैर-जिम्मेदार शॉट उनके टेस्ट करियर पर सवाल खड़े कर रहा है. जो रूट भी 19 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. दूसरे दिन का खेल पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, गर्मी के बावजूद उनके गेंदबाजों ने इंग्लैंड को कोई राहत नहीं दी. मिचेल स्टार्क ने ना सिर्फ 54 रन बनाए, बल्कि 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर इंग्लैंड को परेशान किया.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहली पारी में तीन विकेट लिए हैं. जबकि स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन को दो-दो सफलताएं हासिल हुई हैं. लायन ने ओली पोप को आउट कर अपना 564वां टेस्ट विकेट लिया और ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया. सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही इंग्लैंड के लिए यह दिन निर्णायक साबित हुआ.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 371 रनों पर खत्म हुई, जिसमें इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर (5/53) ने शानदार गेंदबाजी की थी. अब हालात ऐसे हैं कि अगर कुछ असाधारण नहीं हुआ, तो ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट और सीरीज दोनों पर कब्जा जमा सकता है. अगर यह सच में ‘बैजबॉल युग’ का अंत है, तो इसकी तस्वीर यही है- कप्तान स्टोक्स क्रीज पर डटे रहे और उनकी टीम उनके चारों ओर ढहती चली गई.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.









