
Virat Kohli-Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं सुनील गावस्कर, विराट कोहली को लेकर की ये भविष्यवाणी
AajTak
हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया था. वहीं विराट पूरे दौरे पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए थे.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे. वहीं बैटिंग में भी दमखम दिखाते हुए अर्धशतक जड़ दिया था. हार्दिक के ऑलराउंड खेल की बदौलत टीम इंडिया सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही थी.
अब महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की है. गावस्कर का मानना है कि हार्दिक के खेल में जो परिपक्वता (maturity) आई है वह शानदार है. इसके अलावा गावस्कर ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही है.
गावस्कर ने आजतक से कहा, 'उनके क्रिकेट में जो परिपक्वता आई है वह अविश्वसनीय है. अगर आपके पास नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए आने वाला खिलाड़ी ऑलराउंडर है, जो पारी को गति दे सकता है एवं किसी भी समय तेज बल्लेबाजी कर सकता है और छक्के लगा सकता है तो यह शानदार है. इसके अलावा बीच के ओवरों में आकर जब बल्लेबाज रन बनाना चाह रहे होते हैं, उन ओवर्स के दौरान गेंदबाजी करते हुए वह विकेट हासिल कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या को अच्छा करते देखना वाकई शानदार है.'
विराट में काफी क्रिकेट बाकी: गावस्कर
गावस्कर ने कहा कि भारत को अपने शीर्ष क्रम की खराब फॉर्म से चिंतित नहीं होना चाहिए. गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन की तिकड़ी में काफी क्रिकेट बचा है.
गावस्कर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का विषय है. इन सभी खिलाड़ियों का करियर शानदार रहा है. हमें जल्दबाजी नहीं करना चाहिए क्योंकि उनके पास भारतीय क्रिकेट में योगदान देने के लिए काफी समय है. उनके पास अभी भी बहुत कुछ बचा है. अगर निचला क्रम और मिडिल ऑर्डर भी शीर्ष क्रम की तरह विफल होता है तो आपको शायद अन्य विकल्पों पर गौर करने की जरूरत है.'

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












