
Virat Kohli And Rohit Sharma: कोहली-रोहित के बगैर मुश्किल दिख रही टीम इंडिया की डगर, पहले टी20 मैच ने दिए संकेत
AajTak
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में चार रन से हार का सामना करना पड़ा. इस टी20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है. पहले टी20 मैच में दोनों की कमी भारतीय टीम को साफ खलती दिखी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने हार के साथ शुरुआत की. 03 अगस्त (गुरुवार) को तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार्दिक ब्रिगेड को मेजबानों ने 4 रन से हरा दिया. मुकाबले टीम इंडिया को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त (रविवार) को गुयाना में खेला जाएगा.
मुकाबले में भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह उसके बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा. डेब्यू मुकाबला खेल रहे तिलक वर्मा को छोड़कर कोई बल्लेबाज 25 रनों का आंकड़ा भी नहीं टच कर सका. ओपनर बैटर्स ईशान किशन और शुभमन गिल आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में पवेलियन चलते बने. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. जबकि सूर्यकुमार यादव की वनडे वाली खराब फॉर्म पहले टी20 में भी बरकरार रही.
You can't do that Hetty 😱#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/O863YSuchi
मैच में एक समय तो भारतीय टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 37 रन बनाने थे और उस वक्त सैमसन के साथ हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे. ऐसा लग रहा था कि भारत यहां से मैच जीत सकता है, लेकिन 16वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर पहले हार्दिक बोल्ड हुए और फिर संजू को काइल मेयर्स ने रनआउट कर दिया. इसके बाद अक्षर पटेल समेत बाकी बल्लेबाजों का हाल भी कुछ खास नहीं रहा और भारतीय टीम जीत से कुछ कदम दूर रह गई.
उधार के बैट से खेले, खुद का घर भी नहीं... कौन हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा?
इस टी20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है. ऐसे में पहले टी20 मैच में दोनों की कमी भारतीय टीम को साफ खलती दिखी और उसके बल्लेबाज प्रेशर में बिखर गए. कोहली तीसरे/चौथे पोजीशन पर टीम को स्थायित्व प्रदान करते हैं, वहीं रोहित शर्मा शुरुआती ओवरों में ताबड़तोड़ स्ट्रोक्स लगाने में माहिर हैं. कोहली की ये भी खासियत है कि वह क्रीज पर सेट होने के बाद अपना विकेट आसानी से नहीं फेंकते और भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाते हैं. पहले टी20 में भारत को ना तो ताबड़तोड़ शुरुआत मिल पाई, ना ही संजू या हार्दिक जैसे बल्लेबाज भारत के लिए मैच फिनिश करने में नाकाम रहे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











