
Virat Kohli and MS Dhoni: 'वो हर जगह हैं...', विराट कोहली ने एमएस धोनी को लेकर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
AajTak
विराट कोहली पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तारीफ करते नहीं थकते. 34 साल के कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पानी के बोतल की फोटो शेयर की. इस पोस्ट के जरिए कोहली ने बताना चाहा कि धोनी हर जगह मौजूद हैं. विराट कोहली हालिया टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच की बॉन्डिंग जगजाहिर है. विराट कोहली ने एमएस धोनी की कप्तानी में ही अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. कोहली समय-समय पर मैदान पर या सोशल मीडिया के माध्यम से धोनी के लिए अपना स्नेह दिखाते हैं. कोहली को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रेस्ट मिला हुआ है और वह फिलहाल छुट्टियां बिता रहे हैं.
सोमवार (21 नवंबर) को विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पानी के बोतल की फोटो शेयर की जिसमें एमएस धोनी की तस्वीर भी बनी हुई थी. इस पोस्ट के जरिए कोहली ने बताना चाहा कि वह धोनी हर जगह मौजूद हैं. कोहली ने इस इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा, 'वो हर जगह हैं. पानी की बोतल पर भी.'
विराट कोहली ने कुछ महीने पहले धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया था. विराट कोहली ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'एक बात मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब मैने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ एक व्यक्ति का मुझे मैसेज आया और वह थे महेंद्र सिंह धोनी. कई लोगों के पास मेरे नंबर हैं और कई लोग टीवी पर राय देते हैं. लेकिन जिन लोगों के पास मेरा नंबर है उनमें से किसी और ने मुझे मैसेज नहीं किया.'
धोनी ने कोहली से कही थी ये बात
कोहली ने आरसीबी के एक पॉडकास्ट में यह भी खुलासा किया था कि धोनी ने उन्हें क्या मैसेज किया और इसका व्यक्तिगत रूप से क्या प्रभाव पड़ा. कोहली ने कहा था, 'एकमात्र व्यक्ति जो वास्तव में मेरे पास पहुंचा है, वह एमएस धोनी हैं. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि कि इतना मजबूत बॉन्डिंग और इतना मजबूत रिश्ता उनके साथ है. यह एक दोस्ती है जो बहुत सारे आपसी सम्मान पर आधारित है.'

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












