
Virat Kohli: 'जो आपकी खुशी में खुश हों...', धोनी पर खुलासे के बाद विराट कोहली का एक और बयान
AajTak
विराट कोहली ने पाकिस्तान के मैच के बाद जो बयान दिया, उसपर कई तरह की टिप्पणियां आईं. अब विराट कोहली ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक मैसेज देने की कोशिश की है.
टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप खेल रही है और मंगलवार को भारत का मुकाबला श्रीलंका के साथ है. पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए थे. विराट ने कहा था कि कप्तानी छोड़ने के बाद उनके पास सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी का मैसेज आया था, बाकि किसी ने उनसे बात नहीं की थी. विराट कोहली के इस बयान पर विवाद हुआ तो अब उनका एक और बयान सामने आया है. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक मैसेज शेयर किया है. इस मैसेज के कई मायने लगाए जाएंगे.
विराट कोहली ने जो मैसेज शेयर किया उसमें लिखा है, ‘उन लोगों को नोटिस कीजिए जो आपकी खुशी में खुश हों, आपके दुख में दुखी हों. यही वो लोग हैं जो आपकी दिल में जगह रखते हैं.’ विराट कोहली के इस मैसेज को लेकर अलग-अलग तरह के मायने निकाले जा रहे हैं.प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले थे विराट कोहली? पाकिस्तान के खिलाफ जब टीम इंडिया की पांच विकेट से हार हुई तब विराट कोहली ने मीडिया से बात की. विराट कोहली ने तभी कहा था, ‘जब मैंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी तब मेरे पास सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया जिनके साथ मैं खेला हुआ हूं, वो सिर्फ एमएस धोनी थे. बाकी जो लोग टीवी पर बातें करते हैं, या मेरे साथ खेले हैं किसी ने भी मेरे से बात नहीं की.’
विराट कोहली के इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि विराट कोहली को उन खिलाड़ियों के नाम लेने चाहिए, जिनसे वह उम्मीद रखते थे और उन्होंने मैसेज नहीं किए हैं. विराट को ऐसे ही पूर्व खिलाड़ियों की बात नहीं करनी चाहिए.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












