
View Once: WhatsApp का नया फीचर है कमाल का, मैसेज देखने के बाद अपने आप होगा गायब
Zee News
WhatsApp का फीचर के मामले में कोई जवाब नहीं. आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट्स लेकर आता रहता है. अब एक नया फीचर आया है. जिसका नाम View Once है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर अभी ऐप बीटा के Android यूजर्स के लिए पेश किया गया है.
नई दिल्ली: WhatsApp का फीचर के मामले में कोई जवाब नहीं. आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट्स लेकर आता रहता है. अब एक नया फीचर आया है. जिसका नाम View Once है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर अभी ऐप बीटा के Android यूजर्स के लिए पेश किया गया है. WABetaInfo द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक यूजर फोन की गैलेरी से ही डिसअपियरिंग फोटो सेंड कर पाएंगे. इसके लिए फोटो सलेक्ट करने के बाद यूजर को वॉच जैसे आइकन नजर आएगा, जिसपर टैप करना होगा. फोटो सेंड करते समय कैप्शन बार के पास यह ऑप्शन आपको नजर आएगा. ऐसे काम करेगा ये फीचरMore Related News
