
Venus Remedies: बार-बार हो रही है धन हानि तो कर लें ये उपाय, शुक्र ग्रह मजबूत होकर बरसाएंगे पैसा
Zee News
धन (Money) और सुख-समृद्धि (Prosperity) के कारक ग्रह शुक्र (Shukra) रूठ जाएं तो गरीबी आते देर नहीं लगती है. लिहाजा शुक्र (Venus) को मजबूत बनाने के लिए कुछ उपाय जरूर कर लेना चाहिए.
नई दिल्ली: ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक 9 ग्रह जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं के कारक होते हैं और सभी राशियों (Zodiac Sign) पर असर डालते हैं. हर व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति उसके जीवन में सुख, सेहत, संपत्ति, परिवार, सफलता आदि पर असर डालती है. यदि इन चीजों से संबंधित ग्रह कमजोर हो तो उस मामले में व्यक्ति को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन्हीं में से एक अहम ग्रह है शुक्र (Shukra). यदि शुक्र ग्रह (Venus) कमजोर हो तो व्यक्ति की जिंदगी में सुख-समृद्धि कम होती है. उसे पैसों की तंगी (Money Problem) और वैवाहिक जीवन (Married Life) में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.
शुक्र ग्रह शुभ हो तो व्यक्ति को बेशुमार भौतिक सुख मिलता है. वह अपनी जिंदगी में लग्जरी का आनंद लेता है और वैभव संपन्न जीवन जीता है. भौतिक सुख के लिहाज से शुक्र ग्रह का मजबूत होना बहुत जरूरी है. यदि शुक्र ग्रह कमजोर हो तो दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं और कई बार रिश्ता टूटने की नौबत आ जाती है. ऐसे में शुक्र ग्रह संबंधी उपाय कर लेना उचित होता है.
