
Used Cars: सिर्फ 4.25 लाख रुपये में मिल रही है ये चमकदार Honda City, लिस्ट में तीन और कारें भी
ABP News
Used Honda City Cars: हमें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कई पुरानी होंडी सिटी कारें मिली हैं, जो पुरानी होने के कारण कम दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
Second Hand Honda City Cars: हमें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कई पुरानी होंडी सिटी कारें मिली हैं, जो पुरानी होने के कारण कम दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं. ऐसे में हमने जब 14 जनवरी 2022 की सुबह वेबसाइट चेक की तो हमें कई होंडी सिटी कारें यहां लिस्टेड दिखीं. चलिए आपको इनके बारे में जानकारी देते हैं.
2012 HONDA CITY 1.5 S MT के लिए 4.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 74000 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. पेट्रोल इंजन की यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह काले रंग की कार है, जो बिक्री के लिए मुंबई में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.6 रेटिंग दी गई है.
