
USA Vs Canada T20 World Cup Highlights 2024: टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में रिकॉर्ड्स की बरसात... अमेरिकी क्रिकेटर ने रचा इतिहास, रोहित-धोनी भी नहीं कर सके ऐसा
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में यूएसए ने कनाडा को सात विकेट से हरा दिया. अमेरिकी टीम की जीत के हीरो आरोन जोन्स रहे, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करके कनाडा के होश उड़ा दिए. जोन्स ने सिर्फ 40 गेंदों पर 94 रन बनाए,
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की धांसू शुरुआत हुई है. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की. 2 जून (रविवार) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम मुकाबले में यूएसए को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 197 रन बनाकर हासिल कर लिया.
अमेरिकी टीम की जीत के हीरो आरोन जोन्स रहे, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करके कनाडा के होश उड़ा दिए. जोन्स ने सिर्फ 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 10 छक्के शामिल थे. जोन्स और एंड्रीज गौस के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की पार्टनरशिप हुई. यह अमेरिका के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. गौस ने 7 चौके और तीन चौके की मदद से 46 गेंदों पर 65 रन बनाए.
A historic win for USA in the #T20WorldCup 2024 opener 🇺🇸😍 How it happened ➡️ https://t.co/MDKcwvzOPn pic.twitter.com/ReiAnZTy7B
जोन्स ने गेल के क्लब में ली एंट्री
आरोन जोन्स ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होने किसी टी20 वर्ल्ड कप मैच में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाए. जोन्स से पहले कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल ही ऐसा कर पाए थे. अमेरिका ने टी20 इंटरनेशनल में पहली बार 190 रनों से ज्यादा का टारगेट चेज किया है. देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का ये तीसरा सबसे सफलतम रनचेज रहा. यूएसए ने शुरुआती 8 ओवर्स में दो विकेट पर 48 रन बनाए, लेकिन आखिरी के 149 रन उसने 9.4 ओवर में ही बना डाले.
टी20 विश्वकप में सफलतम रनचेज 230 इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका वानखेड़े 2016 206 साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज जोबर्ग 2007 195 अमेरिका बनाम कनाडा डलास 2024* 193 वेस्टइंडीज बनाम भारत वानखेड़े 2016 192 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान ग्रॉस आइलेट 2010













