)
US Presidential Election: आखिरकार बराक ओबामा ने बता ही दिया कि वो कमला हैरिस का समर्थन करेंगे या नहीं
Zee News
US Presidential Election: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है. जो बाइडेन के अगला राष्ट्रपति चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद हर किसी की नजर इस बात पर थी कि कमला हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का समर्थन मिलता है या नहीं. अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने कमला हैरिस को समर्थन देने की बात कही है.
नई दिल्लीः US Presidential Election: पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस का समर्थन किया है. इस तरह उपराष्ट्रपति को देश के दो सबसे लोकप्रिय डेमोक्रेट का महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त हो गया है. शुक्रवार की सुबह एक वीडियो में ओबामा दंपत्ति और कमला हैरिस के बीच हुई फोन कॉल का जिक्र किया गया है.
