
US: बच्ची को बीमार दिखाने में जुटी, 500 बार डॉक्टर्स को दिखाया; बिना बीमारी के करा दी सर्जरी
Zee News
डॉक्टर्स कर रहे हैं कि मां अपनी गोद ली हुई 6 साल की बच्ची को जबरदस्ती बीमार बनाए हुए है. बच्ची की सर्जरी भी करवाई गई, जबकि उसकी कोई जरूरत नहीं थी.
वॉशिंगटन: अमेरिका के वॉशिंगटन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां महिला ने एक बच्ची को गोद लिया और अब उसे बिना बीमारी के ही दवाइयां दिए जा रही है, जबकि डॉक्टर्स बच्ची को पूरी तरह से स्वस्थ्य बता रहे हैं. डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की मां हार्टमैन कहना है कि उनकी बेटी को एक रेयर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है. इसके अलावा बचपन से उसे Hemiplegia भी है. वहीं डॉक्टर्स ने आपत्ति जताते हुए कहा कि महिला बिना जरूरत के बच्ची को फीडिंग ट्यूब लगा रखा है और उसे व्हील चेयर पर रख हुआ है.More Related News
