
US ने भारत को African Swine Fever से प्रभावित देशों की लिस्ट में किया शामिल, आयात पर लगाया प्रतिबंध
Zee News
गुरुवार को जारी एक संघीय अधिसूचना में अमेरिका के कृषि पशु और वनस्पति स्वास्थ्य निरीक्षण सेवा (एपीएचआईएस) विभाग ने कहा कि भारत को उन क्षेत्रों की सूची में शामिल किया गया है.
वॉशिंगटन: अमेरिका ने नोटिफाई किया है कि भारत को अफ्रीकी स्वाइन फीवर से प्रभावित देशों की सूची में शामिल किया गया है. इसके साथ ही अब देश से पोर्क और पोर्क उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लग गया है. गुरुवार को जारी एक संघीय अधिसूचना में अमेरिका के कृषि पशु और वनस्पति स्वास्थ्य निरीक्षण सेवा (एपीएचआईएस) विभाग ने कहा कि भारत को उन क्षेत्रों की सूची में शामिल किया गया है, जिसे हम अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) से प्रभावित मानते हैं.More Related News
