
US चुनाव में राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दी दिवाली की बधाई, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की निंदा की
AajTak
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के मौके पर हिंदुओं को शुभकामनाएं दीं और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की कड़ी निंदा की. उन्होंने मौजूदा जो बाइडेन-कमला हैरिस प्रशासन पर भी आरोप लगाए और दोबारा अमेरिका को मजबूत बनाने का वादा किया.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा भी की. ट्रंप ने कहा, "मैं बर्बरतापूर्ण हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जो हिंदुओं, ईसाइयों, और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही है. बांग्लादेश में हालात पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में हैं."
ट्रंप ने अपने बयान में दावा किया कि उनके कार्यकाल में ऐसे हालात नहीं बने होते. उन्होंने कहा, "यह सब कुछ मेरे कार्यकाल में संभव नहीं होता. कमला और जो (बाइडेन) ने दुनिया भर के और अमेरिका के हिंदुओं को इग्नोर किया है."
यह भी पढ़ें: कहीं बस तो कहीं मकान में लगी आग... दिवाली की रात दिल्ली से लेकर नोएडा-गाजियाबाद तक में कई घटनाएं
ट्रंप ने कहा, "इजरायल से लेकर यूक्रेन तक और हमारे दक्षिणी सीमा तक, यह (बाइडेन-कमला) प्रशासन एक दुखांत कहानी रही है, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के माध्यम से शांति वापस लाएंगे."
हिंदू अमेरिकियों की होगी सुरक्षा
डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि उनका प्रशासन हिंदू अमेरिकियों को कट्टरपंथी लेफ्ट के धार्मिक विरोधी एजेंडे से बचाएगा. उन्होंने कहा, "हम आपके स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ेंगे. मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत के साथ अपनी महान साझेदारी और मेरे अच्छे मित्र, प्रधानमंत्री मोदी के साथ संबंधों को भी मजबूत करेंगे."

स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे WEF की बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रंप को बताया कि अमेरिका जैसी शक्ति को क्यों कानून आधारित वर्ल्ड ऑर्डर का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में बहुपक्षवाद के बिखरने का डर सता रहा है. मैक्रों ने कहा कि दुनिया में जोर जबरदस्ती के बजाय सम्मान और नियम-आधारित व्यवस्था को प्राथमिकता देने की जरूरत है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दावोस भाषण ने उस धारणा को तोड़ दिया कि वेस्टर्न ऑर्डर निष्पक्ष और नियमों पर चलने वाली है. कार्नी ने साफ इशारा किया कि अमेरिका अब वैश्विक व्यवस्था को संभालने वाली नहीं, बल्कि उसे बिगाड़ने वाली ताकत बन चुका है. ट्रंप के टैरिफ, धमकियों और दबाव की राजनीति के बीच मझोले देशों को उन्होंने सीधा संदेश दिया है- खुद को बदलो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.








