
UP Election 2022: Meerut के म्यूजियम में PM Narendra Modi, साथ में CM Yogi रहे मौजूद
AajTak
PM Narendra Modi in Meerut: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी मेरठ के दौरे पर निकले. थोड़ी देर में PM मोदी मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद यहां वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने थोड़ी देर पहले ही मां काली के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक पर भी नमन किया. बता दें कि पीएम मोदी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात देने के बाद खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे. इस बीच पीएम मोदी मेरठ के शहीद संग्रहालय भी पहुंचे. देखें वीडियो.

Amit Shah on Disaster Amendment Bill: गृमंत्री अमित शाह के आपदा संशोधन बिल पर गहमंत्री ने ना सिर्फ विपक्ष हमला बोला बल्कि भगवा ड्रेस की बयान देकर मामले को गर्मा भी दिया. देखिए सदन में आपदा संशोधन बिल पर क्या बोले अमित शाह. गृहमंत्री ने आपदा संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान NDRF की कार्यक्षमता और वैश्विक मान्यता पर जोर दिया. देखिए.

पटना के गर्दनी बाग में मुस्लिम संगठनों ने बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद थे. मुस्लिम संगठनों ने नीतीश कुमार और चिराग पासवान से नाराजगी जताई और उनके इफ्तार पार्टियों का बहिष्कार किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नया संशोधन बिल वापस लिया जाए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल, मथुरा और बुलडोजर कार्रवाई पर बड़े बयान दिए हैं. देखिए ब्रेकिंग न्यूज

बीजेपी के लिए यह वक्त काफी अहम है क्योंकि पार्टी फिलहाल पीढ़ीगत बदलाव की ओर देख रही है. बहुत कम लोग इस बात से असहमत होंगे कि बीजेपी अब अपने चरम पर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में लगातार तीसरा कार्यकाल है, साथ ही बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सत्ता में है.

राहुल गांधी ने लोकसभा की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सवाल पर कार्रवाई स्थगित हो जाती है. राहुल ने आरोप लगाया कि जब भी वे बोलने के लिए खड़े होते हैं, उन्हें बोलने नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता को बोलने देने की एक परंपरा है, लेकिन यह परंपरा तोड़ी जा रही है. VIDEO

सलमान की फिल्म सिकंदर को टक्कर देने के लिए साउथ इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म L2 Empuraan आ गई है. इसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. मोहनलाल की अपनी भव्य कहानी और शानदार निर्देशन के लिए चर्चा में है. ये फिल्म क्यों इतनी खास है, ये खुद बताया हमें इसकी कास्ट ने, तो सुनें ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

बिहार में जब शख्सियत की तुलना होती है तो तेजस्वी के बरक्स कन्हैया आते हैं. JNU की डिग्री वाले कन्हैया अपने संवाद अदायगी के दम पर इस तुलना में तेजस्वी से आगे चले जाते हैं. ये तुलना लालू यादव को माइग्रेन दे रही है. इस बार कांग्रेस विधानसभा चुनाव से काफी पहले राज्य में सक्रिय दिख रही है. पार्टी ने सामाजिक समीकरणों और शीट शेयरिंग के गणित का ख्याल रखते हुए प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी दलित चहेरे और विधायक राजेश राम को दे दी है.

कुणाल कामरा के इस विवादित वीडियो पर शिवसैनिकों ने खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की थी. इस क्लब में कुणाल कामरा का यह विवादित शो हुआ था. इस बीच सोमवार को बीएमसी के अधिकारियों की टीम ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो के एक हिस्से को ढहा दिया था. इसी स्टूडियो में कामरा ने वह विवादित शो किया था, जिसमें शिंदे पर टिप्पणी की गई थी.

पटना के गर्दनीबाग इलाके में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले मुस्लिम संगठन वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने के लिए एकत्र हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी नीतीश कुमार और चिराग पासवान द्वारा बिल के समर्थन पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. सरकार का कहना है कि यह संशोधन अल्पसंख्यकों, विशेषकर गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए लाभदायक होगा.