
UP Election: अनुराग ठाकुर बोले- 'दीदी यूपी वालों को गुंडा बोलती हैं, अखिलेश उनकी अगवानी कर रहे हैं... क्रोनोलॉजी समझ रहे हैं ना?'
AajTak
UP Asssembly Election: यूपी में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है. सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लखनऊ पहुंचीं. इस पर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दीदी बंगाल में यूपी वालों को गुंडा बोलती हैं. वही अखिलेश ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बंगाल में मिलकर हराया था अब यूपी में हराएंगे.
UP Asssembly Election: विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं, लेकिन इन पर पूरे देश की नजर है. इतना ही नहीं दूसरे प्रदेशों के नेता भी इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं. लिहाजा सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम को लखनऊ पहुंचीं. यहां आने से पहले उन्होंने कहा था कि मैं समाजवादी पार्टी के समर्थन के लिए यूपी जा रही हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव को चुनाव जिताना चाहती हैं. लेकिन ममता के यूपी में आने को लेकर भाजपा ने उनपर निशाना साधा है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवांस्ड AI तकनीक से लैस चश्मा पेश किया है. इस चश्मे का इस्तेमाल परेड के दौरान कई पुलिसकर्मी करेंगे जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और किसी भी खतरे का तुरंत पता चल जाएगा. यह तकनीक सुरक्षा बलों को असामान्य परिस्थिति का जल्द से जल्द अहसास कराएगी जिससे तेज और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी.

लखनऊ की पुरानी जेल रोड पर कश्मीरी मेवा विक्रेता परेशान हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग विक्रेताओं पर जबरन देशभक्ति का नारा लगाने का दबाव डालते हुए उन्हें वहां से हटाने की धमकी देते देखे जा सकते हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है और कश्मीरी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है. देखें रिपोर्ट.

आंध्र प्रदेश सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर विचार कर रही है. मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के कानून का अध्ययन कर रही है, क्योंकि कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया कंटेंट को सही ढंग से समझने में सक्षम नहीं होते और इससे उनकी मानसिक सेहत व सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत योजना 'मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. योजना में 2,350 से अधिक बीमारियों का इलाज कवर है.







