
UP Board Exam 2021 Live Updates: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का कर रहे इंतजार? यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट
AajTak
UP Board Exam 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं को लेकर असमंजस लगातार बना हुआ है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और12वीं की परीक्षाएं मई के लिए आयोजित की जानी थी. हालांकि, अभी तक परीक्षाओं की तारीखों और नई डेटशीट को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है.
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2021) की तारीखों को लेकर लगातार सस्पेंस बरकरार है. UPMSP की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला आना अभी बाकी है. दरअसल, मई में प्रस्तावित यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को कोरोना संकट के बीच अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन की अवधि को 24 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी जल्द फैसला किया जा सकता है. वायरल हुई यूपी बोर्ड परीक्षाओं की फर्जी डेटशीट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक कल एक नोटिस भी वायरल हो रहा है, जिसमें जानकारी दी गई है कि यूपी बोर्ड एग्जाम 5 जून से शुरु होंगे. हालांकि, बोर्ड ने इसे फर्जी करार दिया है. अगले सप्ताह तक बोर्ड परीक्षाओं की डेट की घोषणा यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा अगले सप्ताह होने की संभावना है. शिक्षामंत्री 20 मई के बाद बोर्ड परीक्षाओं पर कोई फैसला ले सकते हैं. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं, सोशल मीडिया पर छात्र लगातार परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












