
UP: तीन महीने बाद अलीगढ़ GRP ने पकड़ा चोर, 7 लाख के जेवरात बरामद
AajTak
जीआरपी और आरपीएफ ने तीन महीने बाद चोर को ही नहीं पकड़ा, बल्कि चोरी हुए बैग को भी बरामद कर लिया है.
ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला यात्री का सोने-चांदी केआभूषणों से भरा बैग चोरी हो गया था. घटना अप्रैल महीने की थी और महिला यात्री इसे वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुकी थी, लेकिन जीआरपी और आरपीएफ ने तीन महीने बाद चोर को ही नहीं पकड़ा, बल्कि चोरी हुए बैग को भी बरामद कर लिया है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की जीआरपी व आरपीएफ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रयागराज ट्रेन से करीब सात लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व हजारों रुपए की नकदी से भरे बैग की चोरी होने की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में रोहतक निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी का बैग भी बरामद किया गया है. सीओ जीआरपी आगरा/इटावा हरीश चंद्र ने बताया कि नोएडा निवासी अंकिता सिंह 12 अप्रैल 2021 को प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर ए-5 से प्रयागराज से गाजियाबाद की यात्रा कर रही थीं. यात्रा के दौरान अंकिता सिंह का जेवरात से भरा बैग किसी ने चोरी कर लिया था, जिसमें करीब 7 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण व करीब 25 हजार रुपये की नगदी रखी हुई थी.
भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











