
UP: ढाई फुट के अजीम मंसूरी को मिल गई है दुल्हन, सगाई हुई पक्की, जानें क्या करती है लड़की
AajTak
उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कैराना के रहने वाले ढाई फुट के अजीम मंसरी को दुल्हन मिल गई है. अजीम के परिवार में जश्न का माहौल है. बताया जा रहा है कि उसी की कद काठी की हापुड़ की रहने वाली लड़की से अजीम के परिजनों ने उसकी सगाई पक्की कर दी है.
उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कैराना के रहने वाले ढाई फुट के अजीम मंसरी को दुल्हन मिल गई है. अजीम के परिवार में जश्न का माहौल है. बताया जा रहा है कि उसी की कद काठी की हापुड़ की रहने वाली लड़की से अजीम के परिजनों ने उसकी सगाई पक्की कर दी है. अगले साल यानी 2022 में शादी होने की उम्मीद है. सगाई पक्की होने पर अजीम ने कहा कि वह शादी होने के बाद अपनी दुल्हन को लेकर सबसे पहले हज करने जाएंगे. (फोटो- शरत मलिक) अजीम का कहना है कि अल्लाह की मर्जी से शादी करूंगा सादगी से दावत में निमंत्रण यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव और उनके बच्चे समेरी शादी में शामिल होंगें. शामली के कैराना नगर के मोहल्ला जुड़वा कुआं निवासी 26 साल के अजीम मंसूरी की शादी इसलिए नहीं हो पा रही थी, क्योंकि उसका कद 2 फुट 3 इंच का है. करीब एक महीने पहले से वो शामली महिला थाने पहुंच गया थे जहां पर उन्होंने पुलिस से अपनी शादी करने की गुहार लगाई थी. इससे पहले अजीम मंसूरी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके पिता मुलायम सिंह यादव से भी मिल कर शादी करने की मांग कर चुके हैं. जैसे ही अजीम मंसूरी ने महिला थाने पहुंचकर शादी करने की गुहार लगा तभी सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया था और वो रातों रात एक सेलिब्रिटी बन गए थे. उसके बाद से दिल्ली, गाजियाबाद, पंजाब, हरियाणा और गजरौला सहित अन्य जगहों से अजीम मंसूरी के रिश्ते आने शुरू हो गए थे. कई लड़कियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर प्रपोज भी किया था.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












