
UP के इन शहरों में और महंगी होंगी CNG और PNG गैस की कीमतें, जानिए क्या है कारण
AajTak
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, आगरा और उन्नाव में जनता को एक बार फिर महंगाई का बोझ सहना पड़ सकता है. तीनों शहरों में आज से पीएनजी और सीएनजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है.
CNG-PNG prices increased: उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में सीएनजी और पीएनजी गैस की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने जा रही है. गैस की खरीद मूल्य में बढ़ोतरी होने के कारण राजधानी लखनऊ, उन्नाव और आगरा में सीएनजी की कीमतों में परिवर्तन का निर्णय लिया गया है.
प्रवीण सिंह, एजीएम मार्केटिंग ने बताया कि लखनऊ, उन्नाव और आगरा में CNG की कीमतों में खरीद मूल्य वृद्धि के कारण परिवर्तन करने का निर्णय किया गया है, जिसके चलते आज से लखनऊ, उन्नाव में CNG की नई कीमत 83.80 रुपए प्रति किलोग्राम, आगरा में 84.25 रुपए होगीं. अभी वर्तमान में CNG का मूल्य 80.80 रुपए प्रति किलोग्राम है.
वहीं घरेलू गैस की कीमत में भी 2 रुपए प्रति स्टैण्डर्ड क्यूबिक मीटर की वृद्धि की गई है यानी कि अब 45 रुपए की जगह अब इसका मूल्य लखनऊ में 47 रुपए स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर होगा.
ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में ऑपरेशन त्राशी-1 के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की छिपने की जगह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत किया गया जिसमें आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुरक्षा बल सक्रिय थे. इस अभियान में आतंकियों के छिपने के स्थान का पता चलने से इलाके में सुरक्षा अभी और सख्त हो गई है.

प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शंकराचार्य पद के दावे पर नोटिस जारी किया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के अक्टूबर 2022 के आदेशों का हवाला दिया गया है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटिस सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

कोर्ट ने पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली बनाने पर जोर दिया ताकि बिना नसबंदी वाले कुत्तों की रिपोर्टिंग हो सके. 28 जनवरी को सरकारों की ओर से सॉलिसिटर जनरल अपनी दलीलें प्रस्तुत करेंगे. कोर्ट ने एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के पॉडकास्ट पर नाराजगी जताई और मामले की गंभीरता को रेखांकित किया. ये सुनवाई आवारा कुत्तों की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता को जाति के आधार पर अपमानित करने की स्पष्ट मंशा होनी चाहिए। पटना हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एफआईआर और आरोप पत्र में जाति-आधारित अपमान के अभाव को रेखांकित किया। कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1) के प्रावधानों को दोहराते हुए कहा कि केवल अपशब्दों का प्रयोग अपराध नहीं बनता।

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को अपना 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. सोमवार को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंच पर उन्हें निर्वाचन पत्र सौंपा गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद थे. पीएम मोदी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि वे उनके बॉस हैं और अब वे सभी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. देखें PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें.








