
Under 19 Cricket World Cup: अंडर-19 वर्ल्डकप फाइनल में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आज 5वीं बार इतिहास रचने पर नजर
AajTak
टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब 4 बार अपने नाम किया है और 3 बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा फाइनल मुकाबला खेलेगा. इंग्लैंड अभी तक सिर्फ 1998 में इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचा था और उस टूर्नामेंट का विजेता बना था.
जूनियर टीम इंडिया शनिवार को नॉर्थ साउंड (एंटिगा) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के 8वें फाइनल में उतरेगी. टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब 4 बार अपने नाम किया है और 3 बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा फाइनल मुकाबला खेलेगा. इंग्लैंड अभी तक सिर्फ 1998 में इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचा था और उस टूर्नामेंट का विजेता बना था.
इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर अपने रिकॉर्ड 8वें फाइनल में जगह बनाई है.
भारतीय टीम ने साल 2020 में भी इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला था लेकिन जूनियर टीम इंडिया को इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा भारतीय टीम लगातार 4 बार अंडर-19 विश्व कप फाइनल खेलने वाली पहली टीम बनेगी.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











