
U19 World Cup Final, IND vs ENG: कैफ, कोहली से लेकर यश ढुल तक, युवा ब्रिगेड को इन कप्तानों ने बनाया चैम्पियन
AajTak
यश ढुल अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
भारतीय जूनियर टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी. भारतीय टीम की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया.
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और वह एक भी मुकाबला नहीं हारी. इस खिताबी जीत के साथ ही यश ढुल अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
भारतीय टीम साल 2000 में पहली बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. तब मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में यूथ टीम ने श्रीलंका को शिकस्त देकर खिताबी जीत हासिल की. मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह जैसे प्लेयर्स ने आगे जाकर सीनियर टीम के लिए धमाल मचाया.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












