
U&i ने लॉन्च किया सस्ता TWS, नेकबैंड और पावरबैंक, जानिए कीमत और फीचर्स
AajTak
अगर आप सस्ता ईयरबड्स, नेकबैंड या पावर बैंक तलाश रहे हैं, तो U&i ने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने 499 रुपये की कीमत में TWS को लॉन्च किया है. ये डिवाइस ENC सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको अच्छी बैटरी लाइफ भी मिलेगी. कंपनी ने 249 रुपये की कीमत में नेकबैंक को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की डिटेल्स.
U&i ने नए ऑडियो प्रोडक्ट और पावरबैंक को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में Budget 99 TWS, नेकबैंड, पेपर क्यूब और वेलार सीरीज के पावर बैंक को लॉन्च किया है. ब्रांड के इस बजट TWS में ENC का सपोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है कि उसमें 36 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा.
पावरक्यूब और वेलार सीरीज के पावर बैंक में 22.5W और 10W का वायर्ड आउटपुट मिलता है. दोनों ही प्रोडक्ट्स USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इन डिवाइसेस की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
U&i Budget 99 TWS की कीमत सिर्फ 499 रुपये है, जबकि नेकबैंड की कीमत सिर्फ 249 रुपये है. वहीं पावरक्यूब और वेलार पावर बैंक की कीमत 1599 रुपये और 899 रुपये है. इन प्रोडक्ट्स को आप मोबाइल एक्सेसरीज स्टोर से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: boAt Airdopes 300 TWS Review: पावरफुल साउंड और मजबूत बैटरी बैकअप, बोरिंग है डिजाइन
U&i Budget 99 TWS इन-ईयर डिजाइन के साथ आता है, जो सिलिकॉन टिप्स मिलती हैं. ये डिवाइस चार कलर ऑप्शन में आता है. इसमें ENC टेक्नोलॉजी मिलती है. ये डिवाइस कुल 36 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें आपको USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है.
वहीं नेकबैंड की बात करें, तो इसमें आपको 10mm का ड्राइवर मिलता है. इसे आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. ब्रांड की मानें तो ये वियरेबल 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है. ये डिवाइस Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आता है. इस नेकबैंड में ENC का सपोर्ट भी मिलता है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












